खेलते समय घर के बाहर बने जोहड़ में डूबी 2 वर्ष की बच्ची, मौत  

फतेहाबाद (द स्टैलर न्यूज़)। फतेहाबाद के टोहाना खण्ड के गांव नगली में देर शाम एक 2 वर्ष की बच्ची की खेलते समय घर के बाहर बने जोहड़ में डूबने से मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। बच्ची की पहचान आरुषि के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 2 साल की लड़की अपने भाई व अन्य बच्चों के साथ शाम को घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलते खेलते जोहड़ में जा गिरी।

Advertisements

जानकारी देते परिजनों ने बताया कि वो लोग काम पर गए हुए थे और जब आरुषि कि मां ने आकर देखा तो उसे आरुषि नहीं मिली तो उसने इधर-उधर उसकी तलाश शुरू कर दी और जब परिजनों ने घर के बाहर कुछ ही दूरी पर बने जोहड़ में देखा तो आरुषि पानी के ऊपर तैरती हुई मिली। आरुषि की मां ने तुरंत जोहड़ में छलांग लगाई और आरुषि को बाहर निकाला लेकिन तब तक आरुषि की मौत हो चुकी थी। आरुषि की मौत की खबर सुनकर पूरे परिजनों व गांव में मातम का माहौल छां गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here