होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की सबसे हॉट सीट चब्बेवाल को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई हैं लोक सभा चुनाव दौरान कांग्रेस को छोड़ कर आम आदमी पार्टी में गए डा. राज कुमार के ख़िलाफ़ पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली चब्बेवाल सीट को लेकर पूरी हाई कमान ने कमर कस ली है आज विशेष रूप से चब्बेबाल बाय इलेक्शन के संबंधी आयोजित की गई विशेष मीटिंग में कार्यकर्ताओं के साथ अहम मीटिंग कर जहां उनका मनोबल बढ़ाया वही उन्होंने डाक्टर राजकुमार जो कि अपने निजी हित के लिए पार्टी के साथ धोखा कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अगर डा. राजकुमार पाक होते तो वे पार्टी के साथ गद्दारी न करते किन्तु कहीं ना कहीं अपने कार्यकाल दौरान उन्होंने जो धंधालिया की होंगी उसकी भनक सरकार को मिलते अपने घुटने टेक कर उनके साथ गुप्त रूप से समझौता कर लिया। ऐसे गद्दार पार्टी तो क्या अपने परिवार के भी कभी सगे नहीं होते, उनके परिवार की एवं उनकी क्या छवि है एवं उनका विवाहित जीवन कैसा चल रहा है यह बात भी किसी से छुपी नहीं हुई।
चुनाव संबंधी आयोजित कि गई इस विशेष मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए और चब्बेबाल बाय इलेक्शन के मद्देनजर उन्होंने हर कार्यकर्ता को कमर कसने एवं जमीनी स्तर पर बूथ लेवल, ब्लॉक लेवल पर टीमें बनाकर सुचारु रूप से काम करने के निर्देश दिए। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर राजा वङिग ने कार्यकर्ताओं को संबोधन दौरान कहा कि डा. राज, कमीशन बांटकर अपने स्कैन सेन्टर तो चला सकते है परंतु सरकार नहीं, जिस प्रकार के हालात आज पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ढाई-तीन साल में किए हैं इतने बदतर हालात इतने सालों में कभी नहीं हुए। चब्बेबाल हलके का विकास तो क्या करना था उल्टा जिन लोगों ने उन पर भरोसा किया उनके साथ विश्वासघात कर उन्होंने जो कुछ किया इसका जवाब जनता उन्हें बाय इलेक्शन में जरूर देगी। लोगों द्वारा उन्हें किनारा करने का मन बनाया हुआ है जिसका नतीजा जल्द ही उनके सामने आएगा।
इस अवसर पर विधान सभा में विरोधी पक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, कांग्रेस जिला प्रधान अरुण डोगरा मिक्की (पूर्व एम.एल.ए) पूर्व मंत्री संगत सिंह गिल्जियां , पूर्व एम.एल.ए पवन आदिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा, मैडम इंदु बाला (पूर्व एम.एल.ए मुकेरिया) एवं बावा हेनरी (एम.एल.ए जालंधर नॉर्थ), हरदेव लाडी शिरोवालिया (एम.एल.ए शाहकोट), कुलबीर सिंह जीरा (पूर्व एम.एल.ए), बलविंदर धालीवाल (एम.एल.ए फगवाड़ा), रजिंदर बेरी (पूर्व एम.एल.ए), राणा के.पी (पूर्व एम.एल.ए), कैप्टन संदीप संधू, मैडम यामिनी गोमर, कुलविन्द्र रसूलपुरी, पूर्व चेयरमैन राजेश गुप्ता, मीडिया इंचार्ज विक्रम मेहता, सीनियर कांग्रेसी नेता विश्वनाथ बंटी, शहरी प्रधान नवप्रीत रैहल, उपाध्यक्ष हरीश आनंद, बलविंदर भट्टी देहाती प्रधान, रमेश डडवाल, विकास कौशल, गुरमीत सिद्धू के अलावा सभी ब्लॉक प्रधान एवं अन्य कांग्रेसी सीनियर नेतागण एवं सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।