वैष्णो धाम में आयोजित जागरण में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वर्षा जम्बाल और किशोर शर्मा ने बांधा समां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मईया जी असी नौकर सेरे वैष्णो सेवक संघ की तरफ से वैष्णो धाम भरवाई रोड में 39वां मां भगवती जागरण बड़ी श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक करवाया गया। प्रधान श्याम लाल की अगुवाई में करवाए गए इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता की महिमा का गुणगान किया और भवन में माथा टेक कर सर्व मंगल की कामना की। इस मौके पर महंत चरनजीत ने गणेश वंदना एवं मां की आरती से भगवती जागरण का शुभारंभ करवाया। इसके बाद वर्षा जम्बाल (जम्मू की बेटी) ने माता की भेंटों से उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया।

Advertisements

इस दौरान उनके द्वारा गाई भेंट चलो बुलाया आया है, मेरी बावे वाली मां, ऊचेयां पहाड़ां वाली मां के अलावा गणेश जी के और बांके बिहारी एवं राधा जी के भजनों के साथ-साथ बाबा बालक नाथ जी की महिमा का गुणगान करके श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वर्षा के उपरांत होशियारपुर के प्रसिद्ध गायक किशोर शर्मा ने भजनों से ऐसा समां बांधा की जागरण की शोभा और बढ़ गई। दूर-दराज से जागरण सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रबंधक कमेटी और जागरण के आयोजन में सहयोग के लिए सभी की सराहना की। इस दौरान अनेकों यजमानों द्वारा भगवती जागरण में विभिन्न पूजन करवाकर होशियारपुर, अपने परिवार व देश की तरक्की एवं आपसी भाईचारे की कामना की।

इस मौके पर संत सत्याव्रत जी महाराज ने भगवती मां के दरबार में माथा टेका और सभी को आशीर्वाद दिया। जागरण दौरान मंच का संचालन अश्वनी शर्मा बड़ा ने बहुत ही रोमांचक और श्रद्धापूर्वक किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ब्रमशंकर जिम्पा, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, ठेकेदार अनिल शर्मा, साहिल सांपला, भारत भूषण वर्मा, हरीश आनंद, एडवोकेट लवकेश ओहरी, एडवोकेट नवीन जैरथ, संदीप शर्मा, अमित नागपाल, पुनीत शर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, गुरमीत सिद्धू, रमेश डडवाल, अशोक मेहरा, गुरदीप कटोच, अमित नागपाल, आशू शर्मा, के अलावा विजय कश्यप, कुलदीप मल्होत्रा, दीपक मल्होत्रा, दिनेश गुप्ता, राकेश शर्मा, अश्वनी शर्मा छोटा, मुकेश गुप्ता, पवन शर्मा, दविंदर देवगन काली, हिमांशू शर्मा, राकेश भार्गव, अमित गुप्ता, राजन गुप्ता, वंश कश्यप, करण चौधरी, मुनीश शर्मा, दिनेश चैरी, सुमित गुप्ता, सुरिंदर शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे। जागरण के समापन पर प्रधान श्याम लाल ने सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here