होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 32 में पंजाब नेशनल बैंक के सामने वाली गली के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई। इस निर्माण कार्य पर 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह गली लंबे समय से खराब हालत में थी और स्थानीय निवासियों को इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। उनकी शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि गली का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए ताकि जनता को सुविधा मिले।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और यह गली निर्माण उसी कड़ी का हिस्सा है। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि गली का निर्माण पूरी मजबूती और टिकाऊपन के साथ किया जाए ताकि यह लंबे समय तक उपयोगी रहे। इसके लिए सभी आधुनिक तकनीकों और गुणवत्तापूर्ण सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। ब्रम शंकर जिंपा की ओर से गली निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान वार्ड के स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में प्रशासन को अवगत कराते रहें और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, और इसमें जनता का सहयोग भी आवश्यक है। श्री जिंपा ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में होशियारपुर के विकास कार्य निरंतर जारी रहेंगे और प्रदेश की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
इस मौके पर पार्षद मोहित सैनी, पार्षद दृपन सैनी, पार्षद विजय अग्रवाल, सागर, कमलजीत कम्मा, केवल ठाकुर, वरिंदर कटारिया, ओंकार त्रेहन, तिलक राज, ओंकार बाली, अशोक सैनी, शाम अग्रवाल, अवतार तारी, सुरेश अरोड़ा, राजीव शर्मा भी मौजूद थे।