केदारनाथ (द स्टैलर न्यूज़)। केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थ यात्रियों पर पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे दौरान 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि केदार के दर्शन करके कुछ तीर्थयात्री गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ आ रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने तो भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ यात्री मलबे की चपेट में आ गए।
जानकारी मुताबिक केदार घाटी में लगातार बारिश चल रही हैं, इस कारण यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू टीमों ने देर रात मलबा हटाकर मकबे में फसे हुए लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका के चलते एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन ने रात को भी अभियान जारी रखने का निर्णय लिया, लेकिन खराब मौसम और लगातार पत्थर और मलबा आने के कारण रेस्क्यू टीमों को कार्य रोकना पड़ा। सुबह मौसम ठीक होने पर और पहाड़ी से मलबा गिरने से रुकने पर रेस्क्यू टीमों ने दोबारा मलबा हटाने का काम शुरू किया।