मुक्केबाजी और हैंडबॉल मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया कौशल

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की 53वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के दूसरे दिन दर्शकों को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबलों का आनंद मिला। आज की शुरुआत मुक्केबाजी और हैंडबॉल के मुकाबलों से हुई, जिसमें देश के 25 संभागों से आए विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने अपनी रणनीति और कौशल का प्रदर्शन किया।

Advertisements

 हैंडबॉल अंडर-14 बालक वर्ग में  देहरादून ने भुवनेश्वर को 21-01 से ,पटना ने लखनऊ को 27-17 से , दिल्ली ने जयपुर को 13-05 से, आगरा ने गुरुग्राम को 20-05 से, मुंबई ने एर्नाकुलम को 19-05 से , हैदराबाद ने बेंगलुरू को 32-04 से ,लखनऊ ने भुवनेश्वर को 07-06 से ,जयपुर ने गुरुग्राम 26-07 से ,मुंबई ने चेन्नई 16-12 से और रायपुर ने एर्नाकुलम को 14-05 से पराजित किया ।

 हैंडबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में  गुवाहाटी ने भोपाल को 32-08 से हराया,भुवनेश्वर ने दिल्ली को 14-09 से, गुरुग्राम ने आगरा को 37-24 से, जयपुर ने एर्नाकुलम को 22-14 से, वाराणसी ने जम्मू को 29-10 से और पटना ने मुंबई को 28-14 से, दिल्ली ने कोलकाता को 26-07 से हराया , बेंगलुरु और रायपुर के बीच कड़ी टक्कर में रायपुर ने बेंगलुरु 14-12 से जीत हासिल की। जयपुर और देहरादून के बीच मुकाबले में देहरादून ने 29-16 से जीत दर्ज की। अहमदाबाद और जम्मू के मैच में जम्मू ने 23-06 से जीत पाई।पटना ने रांची को 27-12 से हराकर अपनी जीत सुनिश्चित की। हराया।

मुक्केबाजी के नॉकआउट मुकाबलों में दर्शकों को कई रोमांचक पल देखने को मिले, जिससे उत्साह और बढ़ गया।  प्रतियोगिता के आयोजकों ने पहले चरण के मुकाबलों की सराहना की और आगामी दिनों में और भी रोचक मुकाबलों की उम्मीद जताई ।

 श्री पी.सी. तिवाड़ी, सहायक आयुक्त, चंडीगढ़ संभाग, केंद्रीय विद्यालय संगठन ने व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की निगरानी की और कार्यक्रम के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया। श्री करमबीर सिंह, प्राचार्य, के.वी. नंबर 1 पठानकोट ने खेलों की व्यवस्था और गतिविधियों का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here