गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सामथ्र्यवान नागरिकों का कर्तव्य:मनोज गुप्ता

vitaran
होशियारपुर। इस भीषण सर्दी में जहां अच्छे भले लोगों का जीना मुश्किल हुआ है वहीं गरीब लोग जिनके पहनने के लिए ढंग के कपड़े भी नहीं हैं उनका क्या हाल होगा? यह सोच कर जी.एस.एस.एल. सेवा सोसायटी के संरक्षक मनोज गुप्त ने सोसायटी के सदस्यों के साथ बैठक कर एक योजना बनाई और होशियारपुर शहर में सामथ्यवान लोगों से जो अच्छे पहनने वाली हालत के अतिरिक्त कपड़े हैं उन्हें देने का आह्वान किया। जिसमें शहरनिवासियों ने बहुत उत्साह दिखाया और शक्ति मंदिर नई आबादी में कफी मात्रा में गर्म कपड़े इक_े हुए। इन गर्म कपड़ों को वितरण करने का पहला कार्यक्रम शुक्रवार को गांव सलेरन, चिंतपूर्णी रोड में किया गया। जहां गांव के सरपंच नवजिंदर सिंह बेदी व पंच निर्मला देवी तथा अन्य प्रमुख लोगों की सहायता से गरीब मजदूरी करने वाले, कभी-कभी मिलने वाली दिहाड़ी करने वाले और ईंट-भ_े पर मजदूरी करने वाले जरूरतमंद परिवारों को इक_ा किए गए गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस मौके पर मनोज गुप्ता ने वहां आए हुए जरूरतमंद लोगों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हालात कई बात इंसान को गरीब बना देते हैं, लेकिन अगर हमारी सोच सकारात्मक होगी और हम ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो हालात भी बदल जाते हैं। भारत माता की सन्तान होने के कारण हम सब भाई-बहन हैं और भाई-बहन की सहायता करना कोई एहसान नहीं बल्कि वो हमारा कर्तव्य है।
इस मौके कर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व होशियारपुर से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा. रमन घई विशेष तौर से उपस्थित रहे। उन्होंने जी.एस.एस.एल. सेवा सोसायटी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की और अपनी तरफ से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सेवा सोसायटी के सदस्य राजन शर्मा, डा. दिलीप कुमार, दलजीत सिंह सन्नी, अमित कुमार, जसवीर सिंह, रामधन, योगराज, छिंदु व गांव के लोग मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here