होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की हदबंदी के साथ लगती कालोनियों के निवासियों ने सामाजिक संस्था नई सोच के संस्थापक अध्यक्ष अश्वनी गैंद की अगुवाई में कैबिनेट मंत्री डा. रवजोत से भेंट कर उन्हें मंत्री बनने की बधाई दी और उन्हें मांगपत्र सौंपते हुए सीमा के साथ लगती कालोनियों को निगम में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर होशियारपुर इनक्लेव, अरोड़ा कालोनी, ग्रीन वैली, सूर्य इनक्लेव, कृष्णा वैली, हरियाणा रोड कक्कों आदि इलाकों के प्रतिनिधि व निवासी मौजूद थे। श्री गैंद ने बताया कि उक्त कालोनियों के निवासी कालोनी पुडा द्वारा स्वीकृत्त होने के बावजूद भी पिछले 25 साल से असुविधाओं का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने मंत्री रवजोत को बताया कि यह कालोनियां निगम की हद के बिलकुल साथ लगती हैं तथा इन्हें नगर निगम में शामिल करके मूलभूत सुविधाएं जैसे वाटर सप्लाई, सीवरेज, सड़कें, स्ट्रीटलाइट आदि उपलब्ध करवाई जानी सुनिश्चित की जाएं।
निगम की सीमा के साथ लगती कालोनी निवासियों ने मंत्री रवजोत से भेंट कर लगाई गुहार
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए डा. रवजोत ने कहा कि पंजाब सरकार का उद्देश्य लोगों को मूलभूत सुविधाएं देना ही है और नई वार्डबंदी में इन अलाकों को नगर निगम में अवश्य शामिल किया जाएगा ताकि जो लोग निगम की सुविधाओं से वंचित हैं को समस्त सुविधाएं मिल सकें। इस पर सभी ने मंत्री रवजोत का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रधान जसविंदर सिंह संधू, सचिव नरेन्द्र सैनी, संजीव गुप्ता, शमिंदर बेदी, पंकज डडवाल, शमशेर सिंह भारद्वाज, दगीर दास, संजीव गुप्ता, सुनीलकुमार, विजय कुमार बद्धण, कर्म सिंह, हरभजन सिंह, सरबजीत सिंह, हैप्पी, कुलविंदर कुमार, विक्की ठाकुर सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे।