सरकारी स्कूल अज्जोवाल में प्रिंसिपल वैशाली शर्मा को उनकी शानदार सेवाओं के लिए किया गया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल वैशाली शर्मा को उनकी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रविंदर कौर तथा स्कूल इंचार्ज लेक्चरर शरणदीप कौर ने कहा कि डेढ़ साल के करीब स्कूल की डीडी पावर होने के नाते वैशाली चड्ढा ने पूरे स्टाफ को साथ लेकर स्कूल की तरक्की में अहम योगदान दिया। स्कूल के परीक्षा परिणाम भी पहले के मुकाबले बेहतर आए तथा संस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों में भी स्कूल के बच्चों ने जिला व प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। इस मौके पर प्रिंसिपल वैशाली चड्डा ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के रिजल्ट बेहतर आ रहे हैं और बच्चे मेरिट में भी स्थान बना रहे हैं। इसलिए हम सबका यह फर्ज बनता है कि हम सब बच्चों को इस तरीके से पढ़ाई करवाए कि वह आगे जाकर समाज की उन्नति में अपना योगदान डाल सके। उन्होंने स्टाफ द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस स्कूल में भी बहुत कुछ सीखने को मिला। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, अनु आनंद, अमरीक सिंह, बबनीत कौर, किशोर लाल, चरणजीत सिंह, अर्चना, सुकृति कश्यप, काजल, रजनीश, परमजीत सिंह, अमनीत कौर, अंजू सिंह, शांति देवी, रणजीत कौर, संगीता सैनी, कुलजीत कौर भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here