बस के पीछे लटक कर यात्रा करने का मामला संज्ञान में आने पर दसूहा पुलिस ने काटा बस का चालान

The Stellar News Logo

दसूहा/होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विद्यार्थियों की ओर से बसों के पीछे लटक कर सफर करने का मामला जिला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस की ओर से संबंधित बस के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। थाना दसूहा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बस को ट्रेस किया और बस के चालक एवं कंडक्टर को थाने में तलब किया। इसके बाद नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित बस का ट्रैफिक चालान भी किया गया है।

Advertisements

जिला पुलिस के प्रवक्ता ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए सभी बस चालकों और स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इस प्रकार के खतरनाक व्यवहार की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पुलिस विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यातायात नियमों का पालन हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार के खतरनाक कृत्यों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी रखी जाएगी और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here