श्री राम बारात की शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी के रथ को शामिल करना सराहनीयः करणजोत/सोमनाथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करणजोत आदिया व उपाध्यक्ष सोम नाथ ने श्री राम लीला कमेटी की तरफ से आयोजति की गई श्री राम बारात की शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि जी के रथ को शामिल करने पर कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए इसकी सराहना की है। उन्होंने कहा कि इतिहास में यह शायद पहली बार हुआ होगा कि सृष्टिकर्ता भगवान वाल्मीकि जी के रथ को शोभायात्रा में शामिल किया गया हो।

Advertisements

उन्होंने कहा कि भगवान के अवतार से पहले भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए श्री राम लीला कमेटी व अन्य संस्थाएं भगवान की झांकी को शोभायात्राओं में शामिल करके उनके प्रति अपनी आस्था एवं निष्ठा को प्रकट करने का प्रयास करेंगी, जिसके लिए वह खुद को कृतर्थ महसूस करेंगे। इस मौके पर श्री राम लीला कमेटी के प्रधान गोपी चंद कपूर, चेयरमैन शिव सूद, प्रमोद शर्मा के अलावा राजीव साईं कादरी, सोमनाथ आदिया, बलराम भट्टी, विक्रमजीत मट्टू, अनिल भट्टी, लेखराज मट्टू, प्रदीप कुमार आदिया, जय गोपाल, आशू बड़ैच, बबरीक आदिया, पवन कुमार, नरिंदर कुमार, नवीन मट्टू, सुशील आदिया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here