क्या रत्न टाटा के बाद नोएल टाटा होंगें उतराधिकारी?

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन के बाद लगातार चर्चाएं चल रही है कि अब टाटा समूह का उतराधिकारी कौन होगा? ऐसे में एक नाम की बहुत चर्चा हो रही है वो नाम नोएल टाटा का है।

Advertisements

आपकों बता दें कि नोएल टाटा, रतन टाटा के चचेरे भाई हैं। रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। नवल टाटा ने पहली शादी सूनी टाटा से की थी, जिनसे उनके दो बेटे रतन टाटा और जिम्मी टाटा हुए। सूनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवमेन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की। नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं। 63 वर्षीय नोएल नवल टाटा ट्रेंट के अध्यक्ष हैं। वे टाटा इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक और टाइटन कंपनी के उपाध्यक्ष भी हैं।

नोएल को टाटा संस के बोर्ड में निदेशक के रूप में शामिल किए जाने की संभावना है। 2010-2011 के दौरान नोएल टाटा को टाटा इंटरनेशनल का प्रबंध निदेशक बनाए जाने की उम्मीद थी और अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें रतन टाटा का उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी है। हालांकि साल 2011 में उनके बहनोई साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया गया।  

रतन टाटा का सफर प्रेरणादायक और बदलाव से भरा रहा। 1991 में टाटा समूह की बागडोर संभालने के बाद, उन्होंने वैश्विक विस्तार किया और टाटा टी, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील जैसी कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुँचाया. साल 2012 में चेयरमैन पद छोड़ने के बाद भी वे टाटा ट्रस्ट्स के ज़रिए समाज सेवा में सक्रिय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here