कुलगाम (द स्टैलर न्यूज़)। कुलगाम के हदीगाम इलाके में भीषण आग लगने से चार रिहायशी घर जलकर खाक होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी देते आस पास के लोगों ने बताया कि आग देर रात लगी थी और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन इसकी तीव्रता के कारण वह आग पर काबू नहीं कर पाए।
उन्होंने तुरंत अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं को सूचना दी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का अबी तक कुछ पता नहीं चल पाया है और ना ही अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना मिली है। इस घटना में संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, जिससे प्रभावित परिवार संकट में हैं।