होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार सिविल सर्जन डा. पवन कुमार शगोत्रा के नेतृत्व में “स्वच्छ हाथ अभी भी क्यों महत्वपूर्ण हैं” थीम के तहत सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर में ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. हरबंस कौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, सहायक सिविल सर्जन डा. कमलेश कुमारी, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डा. तृप्ता देवी, मैडम आशा और भूपिंदर सिंह उपस्थित थे। सिविल सर्जन डा. पवन कुमार ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि संक्रमण और बैक्टीरिया हाथों के माध्यम से आसानी से शरीर में प्रवेश करते हैं और बीमारियों का कारण बनते हैं। हाथों की उचित स्वच्छता से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। लोगों को ठीक से हाथ धोने के तरीकों और फायदों के बारे में शिक्षित करने के लिए हर साल 15 अक्टूबर को ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे मनाया जाता है।
हाथों की स्वच्छता का महत्व बताते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि बाहर से आने और घर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले अपने हाथों को 30-40 सेकेण्ड तक धोएं ताकि किसी तरह का वायरस हाथों पर रह जाए तो वह घर में प्रवेश न कर सके।खाना बनाने और खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ धोएं, शौचालय का उपयोग करने के बाद, बच्चों के मल को साफ करने के बाद और उन्हें खाना खिलाने से पहले, जानवरों को छूने के बाद भी साबुन और पानी से हाथ धोना बहुत जरूरी है। साबुन से हाथ धोने से डायरिया, पीलिया, हैजा, कोरोना जैसी 80 प्रतिशत बीमारियों से बचा जा सकता है। बच्चों में शौचालय के बाद और खाने से पहले साबुन से हाथ धोने की आदत विकसित करनी चाहिए। हाथ धोने के बाद हाथों को कपड़े से नहीं पोंछना चाहिए, बल्कि हवा में सुखाना चाहिए। इस अवसर पर हाथ धोने से संबंधित जागरूकता पोस्टर का विमोचन भी किया गया।