नई आबादी पहुंचने पर श्री हनुमान जी के स्वरुपों का हुआ भव्य स्वागत, सैकड़ों लोग हुए नतमस्तक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई आबादी में श्री हनुमान जी के स्वरुप पहुंचने पर पूर्व पार्षद व स्वर्णकार संघ पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदर्शन धीर ने साथियों सहित उनका भव्य स्वाग्त और पूजन किया। इस मौके पर विधायक ब्रमशंकर जिम्पा ने विशेष तौर से पहुंचकर माथा टेका और सर्व मंगल की कामना की। इस दौरान सभी ने श्री हनुमान जी के स्वरुप के साथ हरी बोल राम बोल भजन पर नाच-नाच कर प्रभु कृपा प्राप्त की।

Advertisements

इस अवसर पर अनीश जैन मोती ज्वैलर्स, विनोद सोनी, सुनील जैन, सतीश जैन, मुनीश जैन, सैरव जैन, गौरव अग्रवास, गरीमा जैन, नैंसी अग्रवाल, दिवज जैन, जिवान जैन, पपल धीर, शाम धीर, नौवल धीर, नेहा धीर, गैरव धीर कैनेडा, रिया धीर कैनेडा, सौरव धीर, सरुप, लक्ष्य धीर सहित मोहल्ला निवासी एवं जालंधर से विशेष रुप से पहुंचे विजय तुली, अजय सूरी, अजय तुली, संजीव सोनी व अशोक वैद्य परिवार ने भी दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here