कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) की क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रीय स्तर के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वह बल्लेबाज क्रिकेट खिलाड़ी करण भार्गव की याद में बनाए गए करण भार्गव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही करण भार्गव मेमोरियल चैरिटेबल क्रिकेट अकादमी में आज से 6 टीमों की क्रिकेट सीरीज शुरू हो गई, लीग के उद्घाटनी मैच में करण भार्गव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष भार्गव, ट्रस्टी दर्शन सिंह चीमा विजय खन्ना राकेश भार्गव संजीव भार्गव अर्जुन भारद्वाज, अजय शर्मा, अर्जुन भार्गव, विशेष तौर पर शामिल हुए, लीग का उद्घाटनी मैच पिच स्मैशर क्रिकेट क्लब कपूरथला तथा रॉयल क्रिकेट क्लब कपूरथला के बीच खेला गया, पिच स्मैशर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाकर रॉयल क्लब को 176 रन का लक्ष्य दिया रॉयल क्रिकेट क्लब ने कड़ी टक्कर दी मगर टीम 19.3 ओवर में 160 रन ही बना पाई इस तरह से पिच स्मैशर ने 15 रन से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ़ द मैच पिच स्मैशर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी तुषार को दिया गया, जिसने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए तथा बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए। इस दौरान प्रेस को जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष भार्गव ने बताया की करण भार्गव पंजाब का एक उभरता हुआ ऑल राउंडर क्रिकेट खिलाड़ी था जिसने मात्र 11 वर्ष की आयु में कपूरथला जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंडर 14 टीम में खेलते हुए अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब की क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई और आगे खेलते हुए अपने खेल कौशल से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से करवाए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जैसे की कूच बेहार ट्रॉफी, जे,वाई, लेले ट्रॉफी, ध्रुव पांडव ट्रॉफी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए यूनिवर्सिटी क्रिकेट ओर रेड बुल जैसे टूर्नामेंट सहित अनेकों टूर्नामेंट में पंजाब की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और देशभर में कपूरथला व पंजाब का नाम रोशन किया।
मगर खेल के दौरान ही अचानक बीमार होने के कारण वह इस संसार से असमय हमारा साथ छोड़ गया, भार्गव ने बताया क्योंकि करण भार्गव की इच्छा थी कि कपूरथला में एक अच्छी क्रिकेट अकादमी की स्थापना हो ताकि कपूरथला में क्रिकेट खेल का विस्तार हो सके और भविष्य में और भी खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने करण भार्गव मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की और उसी के तहत करण भार्गव क्रिकेट अकादमी की स्थापना की गई है।
भार्गव ने कहा की आज की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बीमारी से बचने के लिए इस तरह के खेल आयोजनों का होना अति आवश्यक है अगर हमारे बच्चे खेलों से जुड़ेंगे तो न सिर्फ बुरी संगत से बचेंगे बल्कि हम उन्हें सेहत मंद रखने भी में भी सफल होंगे।
उन्होंने सभी शहर निवासियों से, समाजसेवी संस्थाओं से, वह खेल प्रेमियों से निवेदन किया कि वह सभी इस तरह के खेल आयोजन करने के लिए आगे आकर नौजवानों को नशे की दलदल से निकालने में सहयोग करें ताकि भावी पीढ़ी को सही मार्गदर्शन दिया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की करण भार्गव क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सिखने वाले बच्चों के लिए उच्च व्यवस्था केu साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए शानदार वातावरण की व्यवस्था भी की गई है। भार्गव ने कहा की जो भी अभिभावक अपने बच्चों को क्रिकेट सीखने के लिए भेजना चाहते हो वह निसंकोच अपने बच्चों को करण भार्गव क्रिकेट अकादमी में भेज सकते हैं।