होशियारपुर में किया गया ‘राइड फॉर पीस’ अहमदिया मुस्लिम यूथ विंग इंडिया टीम का स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ”राइड फॉर पीस पहल के तहत, अहमदिया मुस्लिम यूथ विंग इंडिया ने वैश्विक शांति और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केरल से कादियान, जिला गुरदासपुर तक 3,600 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। आज, इस यात्रा के साइकिल सवार होशियारपुर के बुल्लांबाड़ी स्थित सचदेवा स्टॉक के ऑफिस पहुंचे, जहां फिट बाइकर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सचदेवा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisements

इस अवसर पर अनुराग सूद, विद्या मंदिर स्कूल के एमडी और सर्व धर्म सद्भावना समिति के संयोजक भी उपस्थित थे। केरल से आए दल के प्रमुख रहीम अहमद ने स्वागत के लिए सभी का दिल से आभार व्यक्त किया और प्रेस को जारी अपने बयान में बताया कि यह यात्रा 6 सितंबर 2024 को कोझिकोड में ध्वजारोहण समारोह के साथ शुरू हुई थी। इस यात्रा के दौरान साइकिल सवार विभिन्न राज्यों और प्रमुख शहरों से होते हुए जागरूकता अभियानों में भाग लेते आए हैं।

इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य वैश्विक संघर्षों को रोकना और एक टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देना है, जिसमें साइकिलों के उपयोग और पेड़ लगाने जैसी पर्यावरणीय गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह साइकिल यात्रा अहमदिया मुस्लिम समुदाय की शांति, समझ और पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। साइकिल यात्री इस विश्वास से प्रेरित हैं कि युद्ध और पर्यावरणीय क्षरण के विनाशकारी परिणामों से बचने के लिए ठोस कदम उठाना अत्यावश्यक है।

होशियारपुर, जिसे संतों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है, में पहुँचकर साइकिल यात्रियों ने अत्यधिक खुशी और संतोष महसूस किया। यहां फिट बाइकर क्लब द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सभी उपस्थित लोगों, खासकर उपाध्यक्ष श्री उत्तमजीत सिंह, सेक्रेटरी श्री मुनीर नज़र, गुरमेल सिंह और पंजाब के नागरिकों का दिल से धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शेख मन्नान, शमशेर खान, वलीद अहमद आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here