ग्रामीण बेरोज़गार नौजवानों के लिए डेयरी फार्मिंग का प्रशिक्षण कोर्स 11 नवंबर को शुरू

गुरदासपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला गुरदासपुर से सबंधित ग्रामीण बेरोज़गार नौजवान लड़के/ लड़कियाँ, जो डेयरी का पेशा शुरू करना चाहते हैं, डेयरी प्रशिक्षण कोर्स के लिए दफ़्तर, डिप्टी डायरैक्टर डेयरी गुरदासपुर, ज़िला प्रशासनिक कंपलैक्स, ब्लॉक-बी, चौथी मंजिल, कमरा नं 508 में 11 नवंबर 2024 तक आवेदन दे सकते हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डिप्टी डायरैक्टर, डेयरी गुरदासपुर वरियाम सिंह ने बताया कि खेती में विभिन्नता लाने और किसानों की आमदन में विस्तार करने के लिए डेयरी के पेशे को सहायक धंधे के तौर पर अपनाने के लिए 2 हफ्ते का डेयरी प्रशिक्षण 11 नवंबर, 2024 से डेयरी प्रशिक्षण और विस्तार केंद्र, वेरका (ज़िला अमृतसर) में करवाया जाना है।

Advertisements

इस प्रशिक्षण कोर्स में ज़िला गुरदासपुर से सम्बन्धित बेरोज़गार नौजवान लड़के/ लड़कियाँ, जो कम से कम 5 वीं पास हों, उम्र 18 से 55 साल के दरमियान हो, ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित हों, इस प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत विभाग की तरफ से सबंधितों को अलग-अलग बैंकों से डेयरी कर्ज़े की सुविधा के द्वारा 2 से 20 पशुओं के डेयरी यूनिट स्थापित करवा के 25 प्रतिशत जनरल और 33 प्रतिशत अनुसूचित जाति. के लिये सब्सिडी मुहैया करवाई जायेगी। इच्छुक लड़के/ लड़कियां इस सम्बन्धी दफ़्तर डिप्टी डायरैक्टर डेयरी, गुरदासपुर के साथ अपने असली योग्यता सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साईज़ फोटो और आधार कार्ड लेकर फार्म भरवा सकते हैं और ज्यादा जानकारी के लिए फ़ोन नंबर 8054800880, 7508973471 और 7888850893 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here