होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल में भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल के चुनाव प्रचार में भाजयुमो की टीम भी पूरी मेहनत से जुटी हुई है तथा भाजयुमो प्रदेश स्तरीय नेता भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी के तहत प्रदेश भाजयुमो महासचिव आभास एवं पूर्व महासचिव दीपांशू घई ने चब्बेवाल पहुंचकर लोगों को श्री ठंडल के हक में लामबंद किया। इस मौके पर आभास एवं दीपांशू ने कहा कि सोहन सिंह ठंडल हलके के पुराने सेवक हैं और उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के चलते हलका चब्बेवाल काफी विकसित हुआ था तथा आज भी लोग बदलाव चाहते हैं। क्योंकि, आम आदमी पार्टी एक ही घर से नेता पैदा करना चाहती है, जबकि हलके में और भी कई कार्यकर्ता थे, जिन्होंने आप के लिए दिन रात काम किया होगा।
लेकिन आप ने दोगली नीति के तहत काम करते हुए एक ही घर को प्राथमिकता देकर कार्यकर्ताओं के मान सम्मान को ठेस पहुंचाते हुए पहले पिता और अब बेटे को मैदान में उतार दिया है। जिसके चलते आप कार्यकर्ता पूरी तरह से ठगे एवं टूटे हुए महसूस कर रहे हैं। उन्होंने हलका वासियों से अपील की कि वह हलके की बेहतरी एवं विकास के लिए श्री ठंडल का साथ दें। इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष शिवम ओहरी ने कहा कि भाजयुमो की पूरी टीम पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के तहत चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और आशा है कि भाजपा उम्मीदवार बड़ी लीड से जीत प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर हलका प्रधान बलराम शर्मा अहराणा कलां व उनकी टीम सदस्य मौजूद थे।