ठंडल के पक्ष में भाजयुमो की टीमें पूरी तरह से सर्गरम, जनता का मिल रहा समर्थनः घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल से भाजपा प्रत्य़ासी सोहन सिंह ठंडल की जीत के लिए चुनाव मैदान में डटी भाजयुमो की टीमें लगातार जनसंपर्क बनाने में लगी हुई हैं तथा इसी दौरान हलकावासियों का उन्हें काफी समर्थन मिल रहा है। इस दौरान प्रदेश पूर्व महासचिव दिपांशू घई, उपाध्यक्ष मिट्ठू चड्ढा, जिला अध्यक्ष शिवम ओहरी, मंडल प्रधान बलराम शर्मा, उपाध्यक्ष सुनंदन सूद, कालेज आउटरीच कोआर्डिनेटर आरुष काबरा तथा कोआर्डिनेटर शिवी सैनी कार्यकर्ताओं सहित डोर-ट-डोर जाकर प्रचार करके लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत करवाने का काम कर रहे हैं तथा जनता को जागरुक कर रहे हैं कि वह भाजपा प्रत्याशी को जिताकर अपने हलके के लिए केन्द्र की नीतियों का लाभ सुनिश्चित बनाएं।

Advertisements

इस मौके पर भाजयुमो नेताओं ने कहा कि सोहन सिंह ठंडल हलके के बहुत ही पुराने एवं नेकदिल नेता के रुप में जाने जाते हैं तथा आज लोग खुद उनके साथ चलने को आगे आ रहे हैं। क्योंकि, वह जानते हैं कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत। आज पंजाब की आप सरकार जनता को केन्द्र की योजनाओं से वंचित रख रही है तथा केन्द्र चाहकर भी पंजाब वासियों को योजनाओं का लाभ देने में असमर्थ है। लेकिन जब हलके से भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे तो केन्द्र की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए हलके की बेहतरी के लिए भाजपा प्रत्याशी का साथ दें और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं। इस मौके पर शिवम ओहरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपने-अपने हलके में हरेक घर तक पहुंच बनाकर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर अपने प्रत्याशी की जीत पक्की करने की कोई कसर न छोड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here