कांग्रेस बड़ी लीड से जीतेगी विधानसभा चब्बेवाल का उपचुनाव: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हलका चब्बेवाल में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी लीड से जीत प्राप्त करेंगे और चुनाव प्रचार दौरान जनता का मिल रहा सहयोग एवं प्यार इस बात का प्रमाण दे रहा है। जिसके चलते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के हौंसले पूरी तरह से बुलंद हैं और वह पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने चुनाव प्रचार दौरान जनता से मिल रहे समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने जिस प्रकार कांग्रेस पर भरोसा जताया था उसी के आधार पर जनता कांग्रेसी उम्मीदवार को जीत दिलाकर अपने हलके की सेवा सौंपने वाली है, जिसके चलते चुनाव प्रचार दौरान जनता से मिल रहा भरपूर समर्थन इसकी गवाही दे रहा है।

Advertisements

हरीश आनंद ने कहा कि समूह कांग्रेस चब्बेवाल में चुनाव प्रचार में डटी हुई है और उन्हें विश्वास है कि यह सीट ही नहीं बल्कि अन्य तीन हलकों में भी होने वाले उपचुनाव में भी कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। क्योंकि, प्रदेश की जनता भलीभांति समझ चुकी है कि आप ने जहां झूठे वायदे किए वहीं कांग्रेस ही है जो हर वायदा पूरा करने एवं विकास कार्य जमीनी स्तर पर करवाने में सक्षम है, इसलिए चब्बेवाल की जनता ने कांग्रेस का साथ देने का मन बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here