होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम कमिश्नर डा. अमनदीप कौर ने शुक्रवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्था और चल रहे विकास कार्यों का अचानक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के तहत कमिश्नर ने संयुक्त कमिश्नर संदीप कुमार और सेनिटेशन शाखा की टीम के साथ मॉडल टाउन इलाके का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने रोशन ग्राउंड के पास बन रही नई फूड स्ट्रीट के विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को मौके पर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर सेनिटरी इंस्पेक्टर जनक राज, संजीव कुमार, राजेश कुमार और सेनिटेशन शाखा के अन्य संबंधित कर्मचारी भी मौजूद थे।