होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर के कार्यालय में मेयर सुरिंदर कुमार की उपस्थिति में निगम कमिश्नर डा. अमनदीप कौर की ओर से विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में निगम की कई शाखाओं जैसे कि सेनिटेशन शाखा, वर्क्स शाखा, प्रॉपर्टी टैक्स शाखा, तहबाजारी/रेंट शाखा, ट्रेड लाइसेंस शाखा, बिल्डिंग शाखा, पानी और सीवरेज शाखा के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।
कमिश्नर डा. अमनदीप कौर ने संबंधित अधिकारियों को उनके कार्यों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए और साथ ही यह भी सुनिश्चित किया कि इन कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में डिप्टी मेयर रणजीता चौधरी, संयुक्त कमिश्नर संदीप कुमार, एस.ई सतीश कुमार सैनी, कुलदीप सिंह, हरप्रीत सिंह तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।