होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा का वाट्सएप नंबर हैक होने के चलते हैकर द्वारा उनके संपर्क के कई लोगों से मदद के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है। जिस कारण जहां श्री अरोड़ा को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनके जानकार भी मैसेज से खासे परेशानी में हैं।
श्री अरोड़ा ने नंबर हैक होने संबंधी शिकायत साइबर सैल में देकर कार्यवाही की मांग की है। श्री अरोड़ा ने अपने सभी जानकारों एवं करीबियों से कहा कि वह मदद के नाम पर पैसे मांगने वाले से सावधान रहने की अपील की है तथा ऐसा कोई भी मैसेज आने की सूरत में उनसे संपर्क करने को कहा है ताकि वह मदद के नाम पर ठगी का शिकार न हों। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपील की कि वह हैकर को तुरंत काबू करें ताकि वह किसी को अपना शिकार न बबना सके।