एचडीसीए की शिवानी का पंजाब सीनियर कैंप में हुआ चयनः डा. घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर की खिलाड़ी शिवानी का पंजाब सीनियर (वन डे मैच) के कैंप में चयन हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि शिवानी पहले भी पंजाब की तरफ से अंडर-19 टीम में खेल चुकी है और इसका एक बार फिर से कैंप में चयन होना एचडीसीए एवं होशियारपुर के लिए गर्व की बात है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि यह कैंप मुल्लांपुर इंटरनैशन क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ में 11 नवंबर से 17 नवंबर तक लगेगा और इस कैंप में पंजाब के कोच एवं ट्रेनर खिलाड़ियों को खेल के गुर एवं फिटनैस ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिवानी कैंप में फिटनेस एवं गेम के गुर सीखने के बाद खेल में उमदा प्रदर्शन करेगी और उसे टीम में आने का मौका जरुर मिलेगा।

डा. घई ने बताया कि शिवानी को कैंप के लिए तैयार करने में जिला कोच दविंदर कौर एवं ट्रेनर राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने काफी मेहनत की है तथा उनकी मेहनत के चलते शिवानी यहां तक पहुंचने में सफल हो पाई है। शिवानी का कैंप में चयन होने पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला एवं समूह एचडीसीए ने उसे बधाई देते हुए बढ़िया प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भेंट की। इस मौके पर कोच दविंदर कौर, ट्रेनर कुलदीप धामी व जिला कोच दलजीत सिंह व जूनियर कोच दलजीत धीमान तथा फील्डिंग कोच मदन डडवाल ने शिवानी को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here