होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित चार टीमों के करवाए जा रहे लीग टूर्नामैंट में मडूली ब्राह्मणा के खेल मैदान में सुपर जायडं क्रिकेट क्लब ने क्रेजी क्रिकेट क्लब को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया है।
जानकारी देते हुए दीपइंद्र सन्नी व रमन ओवराये ने बताया कि सुपर जायडं क्रिकेट क्लब की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाएं। जिसमें कुलदीप धामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेदों का सामना करते हुए 9 चौके एवं 1 छक्का लगाकर नाबाद 60 रन बनाए, क्रिश पांडे ने 46, अंकु ठाकुर ने 33, चंदन ने 17, मनदीप सैनी ने 11 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी क्रेजी क्रिकेट क्लब की टीम 18 ओवरों में 149 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से अनूप भारद्वाज व राहुल सिद्धू ने 28-28, अंकुश ने 25 व विशाल पटियाल ने 26 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए सुपर जायडं क्रिकेट क्लब की टीम के कुलदीप धामी ने 2, सतिंदर, कप्तान सन्नी इंद्र, रुबी शर्मा, विशाल, हैप्पी, अंकु ठाकुर ने 1-1 विकेट झटके। कुलदीप धामी के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन आफ दा मैच से सम्मानित किया गया। लीग का अगला मैच अगले रविवार 17 नवंबर को गांव नंदन के खेल मैदान में खेला जाएगा। इस मौके पर संदीप मिंटू, सन्नी, अश्वनी कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार सहित न्य गणमान्य मौजूद थे।