रयात बाहरा फामे्रसी कालेज के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। रयात बाहरा फाम्रेसी कालेज की तीन छात्राओं ने अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करके न केवल कालेज बल्कि पूरे रयात बाहरा ग्रुप का नाम रौशन किया है । इस सबंध में जानकारी देते हुए प्रो. मनोज कोतवाल ने बताया कि आरती अरोड़ा व संदीप कौर बंसल का जनवरी 2018 में आयोजित जीपैट (ग्रेजूऐट फाम्रेसी एप्टीच्यूट टैस्ट -2018) का परीक्षा में चयन हुआ है।

Advertisements

उन्होनें बताया कि जीपैट की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जैसे कि एम. फार्मा में प्रवेश लेने पर ए.आइ.सी.टी.ई द्वारा स्कालरशिप प्रदान की जाती है । इसी दौरान प्रो. मनोज ने बताया कि पंजाब टेक्नीकल युनिर्वसिटी के बी.फार्मा शिक्षा सेशन 2013 -17 में रमनीत कौर सैनी ने युनिर्वसिटी के ओवरऑल रेकिंग में सातवां स्थान हासिल किया।

इस विशेष उपल्बिध पर कैंपस डायरेक्टर डा.चंद्र मोहन ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होनें समस्त फाम्रेसी स्टाफ एव. सदस्य को इस उपल्बिध के लिए और उनके कठिन परीश्रम का फल बताते हुए खुशी का इजहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here