कौंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियरर्स स्टेट कमेटी ने सर्कल कार्यालय में की रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कौंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियरर्स स्टेट कमेटी के आह्वान पर जेईज व ए.ए.ईज की मांगों को मुख्य रखते हुए सर्कल होशियारपुर के मुलाजिमों ने सर्कल कार्यालय में एक रैली की। इस मौके रैली में जेईज को पंजाब सरकार के जेई को मिल रहे मूल वेतन 18250 से बढ़ाकर 19770 रुपए देने की मांग की। नए भर्ती हुए जेईज का पक्ष काल 2 वर्ष से 3 वर्ष किए जाने को वापिस लेना, नए जेईज को बिजली यूनिटों की छूट, 30 लीटर पैट्रोल की मांग की है।

Advertisements

फीलड टैक्नीकल स्टाफ की भर्ती करना, जेई से ए.ए.ई., ए.एस.ई. से जे.ई की तरक्की, जेईज को फीलड में पेश आ रही मुश्किलों को पहल के आधार पर दूर करना, रोपड़ व बठिंडा थरमल प्लांटों को बंद करने पर फिर से विचार किया जाए आदि बहुत सी जायज मांगों को पूरा किया जाए।

इस अवसर पर इंजी. जसवीर सिंह खुड्डा जनोल प्रधान, इंजी. शाम सुंदर जेई, इंजी. रजेश आनंद जेई. इंजी. उमनिंदर सिंह जेई, इंजी. मनिंदरपाल सिंह ए.ए.ई, इंजी. हरमिंदर सिंह ए.ए.ई, इंजी. महिंदर सिंह, इंजी. सुरजीत सिंह ए.ए.ई, इंजी. डी.के. मेहता, इंजी. प्रेममुख, इंजी. मलकीत सिंह व हलका होशियारपुर के जे.ई व ए.एस.ई. द्वारा शामिल की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here