चौहाल में बाल विवाह की चर्चा के बाद हरकत में आए पुलिस और बाल सुरक्षा विभाग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। होशियारपुर के चौहाल गांव में 7 मार्च की रात उत्तर प्रदेश से संबंधित एक परिवार द्वारा अपनी बेटी का बाल विवाह किए जाने की खबर की चर्चा होते ही पुलिस एवं बाल सुरक्षा विभाग हरकत में आ गया है। इसी सिलसिले में आज 8 मार्च को पुलिस एवं बाल सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने चौहाल पहुंचकर लडक़ी के परिजनों से पूछताछ की और इस संबंधी साक्ष्य जुटाये। दूसरी तरफ लडक़ी के पिता हरी लाल का कहना है कि उन्होंने अपनी नाबालिग बेटी का विवाह नहीं किया बल्कि मंदिर में केवल कथा करवाई थी। पुलिस एवं बाल सुरक्षा विभाग ने 9 मार्च को लडक़ी को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी के समक्ष पेश करने के निर्देश जारी किए हैं ताकि सच्चाई का पता चल सके, मगर इलाके में इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।

Advertisements

जानकारी अनुसार चौहाल निवासी हरी लाल मूल निवासी उत्तर प्रदेश ने अपनी नौंवी कक्षा में पढ़ती बेटी की शादी 7 मार्च को वहां स्थित एक मंदिर में किए जाने की सूचना मिली थी। हालांकि हरी लाल ने इस संबंधी साफ इंकार कर दिया है कि उसने बेटी की शादी नहीं की, परन्तु जब अधिकारियों ने बेटी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वे आज घर पर नहीं है तथा कल वे उसे लेकर कार्यालय पहुंच जाएगा। उसकी बातों से मामला संदिग्ध मामूल पड़ रहा था। आसपास के लोगों ने भी विवाह किए जाने की पुष्टि की तथा उस मंदिर का भी पता चल गया है जहां पर यह कार्य संपन्न हुआ है। परन्तु कोई भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस तथा बाल सुरक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here