केंद्र की तर्ज पर पंजाब सरकार भी अपने कर्मियों को दे 2 प्रतिशत डी.ए. किश्त : तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के साथ बड़ा भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि समय पर वेतन न दने के साथ कर्मचारी वर्ग की बड़ी मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे है, पंजाब सरकार ने आज तक 7वां पे कमिशन भी अपने कर्मचारियों को नहीं दिया और कर्मियों को गुमराह किया गया। घर-घर नौकरी देने का वायदा कर वोटे तो ले ली पर नौकरी किसी भी परिवार के मैंबर को नहीं दी इसके उलटा 30 हजार के करीब कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की तलवार लटका दी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कालेज व यूनीवर्सिटियों में तो हर वर्ष नौकरी मेले तो लगते आ रहे है जिनके द्वारा नौकरी लेने वालों को सरकार अपने खाते में डालकर नौजवानों को गुमराह करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश के कर्मचारी सरकार की रीढ़ की हड्डी होते है और सरकार की कार्यगुजारी इन पर ही निर्भर होती है। इस लिए कर्मचारियों को असाली जिंदगी जीने के लिए पंजाब सरकार केंद्र सरकार की तर्ज पर 2 प्रतिशत की किश्त 1 जनवरी 2018 से तुरंत जारी करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here