मानव सेवा: आचार्य सुशील मुनि चैरिटेबल संस्थान ने लगाया मैडीकल कैंप, हजारों ने लिया लाभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आचार्य सुशील मुनि चैरिटेबल संस्थान की तरफ से माव सेवा के पथ पर कार्य करते हुए गांव अज्जौवाल में मुफ्त मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया। आचार्य सुशील मुनि जी के परम पूजनीय शिष्य आचार्य विवेक मुनि जय श्री, धर्मकीर्ति जी महाराज, सिद्धेश्वर मुनि जी एवं श्री विनय मुनि की अध्यक्षता में और साध्वी श्री वंदना जी की मंगल प्रेरणा के साथ-साथ श्रीमती सीमा गुप्ता के सौजन्य से एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन बड़े ही सफलतापूर्वक हुआ। कैंप का शुभारंभ सुरेश सहगल पूर्व मेयर जालंधर, ठाकुर रूपचंद जैलदार व जसवीर सिंह सरपंच अज्जोवाल ने किया।

Advertisements

इस अवसर पर राजेंद्र कौर आईआरएस लुधियाना व अमृतसर विशेष तौर से पहुंची। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी अनूठी प्रणाली है जिसमें जीवन के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक तलों के रचनात्मक सिद्धांतों के साथ-साथ व्यक्ति के सद्भाव का निर्माण होता है। इसमें स्वास्थ्य के प्रोत्साहन, रोग निवारक और उपचारात्मक के साथ फिर से मज़बूती प्रदान करने की भी अपार संभावनाएं हैं।

आर्टेमिस अस्पताल गुडगांव की विश्वस्तरीय डाक्टरों की टीम ने रोगियों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवाएं प्रदान की। इस टीम में हृदय रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञों के अलावा अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल थे।

महामंत्री भरत गंडौत्रा ने परिसर मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संस्था द्वारा अभी तक 25 नि:शुल्क मल्टी स्पेशैलिटी कैंपों का आयोजन इसी गांव में किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा और जरूरतमंदों की सहायता ही संस्था का एकमात्र उद्देश्य एवं लक्ष्य है। अब तक हजारों लोग संस्था द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि महानगरों के जिन बड़े अस्पतालों के डाक्टरों से समय लेने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, उन डाक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित इन मल्टी स्पेश्ैालिटी फ्री मैडीकल कैंपों में बुलाकर जनता को लाभान्वित किया गया है तथा संस्था कैंप में आने वाले समस्त डाक्टरों की सदैव ऋणि रहेगी। उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जाहिर की कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अमिता जैन और डा. राज रानी, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर एच.एस. सहोता, और प्रसिद्ध नाड़ी वैद्य न्यूरोपैथी विशेषज्ञ सुरेश मेहता, डा. रोहित कौशल डेंटल सर्जन व उनकी टीम ने शिविर लगाने का सराहनीय काम किया है।

इस अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने बताया कि इस मेडिकल कैंप में आंख, मोतियाबिंद, टीबी, स्त्री रोग, बुखार, दमा, घुटनों, खांसी, जोड़ो, गर्दन, सर्वाइकल, पीठ, टांगों का दर्द, नाड़ी विचलन, धरण, वात, पित्त, कफ असंतुलन का ईलाज किया गया। इसके इलावा ब्लड प्रैशर, रैंडम, ईसीजी, बीएमआई, बीएमडी, इको, मैमोग्राफी इत्यादि के टैस्ट भी मुफ्त किए गए।

इस अवसर पर पर सूरज प्रकाश जैन लुधियाना वाले, बाबा गुरुदेव सिंह छावनी निहंग सिंह, युवा नेता संदीप सैनी, मोहनलाल पहलवान, यशपाल जैन, उपाध्यक्ष गौरव जैन, नेमचंद जैन कोषाध्यक्ष, वरुण ऐरी सचिव, समाज सेवक दीपक कतना, अरविंद धीमान, सुरेश बंसल, प्रकाश बंसल, कपिल गुप्ता, सतीश गोयल, पंकज चावला और अस्पताल की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here