नववर्ष आगमन पर भारतीय पुरातन संस्कृति सनातन धर्म का अनुसरन करने का दिया संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व हिन्दू परिषद बजरंद दल की तरफ से साकेत आश्रम असलामाबाद में विक्रमीं सम्वत नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला सहमंत्री राजवीर सिंह व बजरंद दल जिला संयोजक कुलदीप कुमार ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुरतन सनातन पद्धति के हिसाब से मनाए जाने वाले विक्रमीं सम्वत नववर्ष की विशेषता और शास्त्रों में दिए गए व्याख्यान संबंधी विस्तृत जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने आह्वान किया भारतीय संस्कृति के अनुसार और सनातन धर्म का पालन करते हुए हम सभी को इसी माह नववर्ष मनाना चाहिए, क्योंकि इस दिन सृष्टि में नई ऊर्जा का संचार होता है तथा मौसम में भी खुशहाली आती है। यह प्रगति और उन्नति का प्रतीक है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति का अनुसरन करना चाहिए। इस मौके पर बजरंग दल के विभाग संयोजक जसवीर सिंह शीरा, कृष्ण कुमार, परम कुमार, करण कुमार, जसविंदर कुमार, अमन कुमार, रमन कुमार, संदीप कुमार सैंडी, जगजीत सिंह, अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here