तहबाजारी टीम ने नगर निगम की जगह पर रखे समान को कब्जे में लिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। इंस्पैक्टर संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में नगर निगम की तहबजारी टीम ने आज शहर के विभिन्न बाजारों बहादुरपुर, कमेटी बाजार, गौरा गेट, कोतवाली बाजार, घंटाघर, कमालपुर चौक, रोशन रोड, बस स्टैंड, बसी ख्वाजु और गऊशाला बाजार का दौरा किया और दुकानदारों द्वारा नगर निगम की जगह पर रखे गए समान को कब्जे में लिया और दुकानदारों को अपना समान दुकानों के अंदर ही रखने की हिदायत की।

Advertisements

यह जानकारी नगर निगम के कमिशनर हरबीर सिंह ने देते बताया कि शहर में हो रही ट्रैफिक की समस्या के हल के लिए दुकानदारों द्वारा दिए गए नाजायज कब्जों को हटाने की मुहिम चलाई गई है और यह मुहिम लगातार जारी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि दुकानदार अपना समान दुकानों के बाहर रखते है। जिससे सडक़ों पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत पेश आती है और सडक़ यातायात में रुकावट पैदा होती है। तहबाजारी टीम सौरव, अमनदीप और जशपाल सिंह गोलडी भी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here