टी-20 मैच में यंगस्टर क्रि केट-11 ने मारी बाजी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। इंटरनैश्नल क्रि केट कोच बलराज कुमार बल्लू की देखरेख में डगाना स्थित सी.एंड.बी. क्रि केट अकादमी द्वारा क्रि केट के खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने हेतु निरंतर क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जानकारी देते हुए चंद्रशेखर ने बताया कि रविवार को अकादमी द्वारा टी-20 क्रि केट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच यंगस्टर क्रि केट-11 जालंधर तथा कोकाकोला क्रि केट क्लब जालंधर के मध्य खेला गया। कोकाकोला क्रि केट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

Advertisements

वैटिंग करने उतरी यंगस्टर क्रि केट-11 ने 20 ओवरों की समाप्ती पर 4 विकेट के नुक्सान पर 208 रन बनाए। जिसमें गैरी ने 62 गेंदों में 139 रन बनाए और सुमित ने 36 गेंदों में 42 रन बनाए। गेंदबाजी में सोनू ने 4-0-35-2 तथा दीपू ने 4-0-48-1 के हिसाब से गेंदबाजी की। कोकाकोला 209 रन का पीछा करते हुए 159 रन पर 18 ओवरों में ही ऑल आऊट हो गई जिसमें बल्लेबाजी में सावन ने 30 गेंदों में 51 रन और सागर ने 18 गेंदों में 36 रन बनाए।

इसी दौरान गेंदबाजी में सूर्य ने 4-0-38-3 तथा गैरी ने 2-0-17-2 के हिसाब से गेंदबाजी की। इसी प्रकार यंगस्टर क्रि केट-11 ने 49 रनों से यह मैच आसानी से जीत लिया। इसमे मैन ऑफ दि मैच गैरी को दिया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष भगत राम, योगेश शर्मा, चन्नन कौर, प्रवीन, चमन लाल, रविंदर कुमार लोईया, रितु शर्मा, ईशान भंडारी, राज कुमार, अशीष माही, अजय, बलवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here