कैंपिंग ग्राउंड के समीप तीन माह में बनकर तैयार होगी कैंटीन की इमारत: अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़). रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। ऊना रोड कैपिंग ग्राऊंड नजदीक ई.सी.एच.एस. व डी.पी.डी.ओ. में पूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन बिल्डिंग का नींव पत्थर रखा गया। इस अवसर पर अधिकारियं ने बताया कि पुरानी कैंटीन में जगह की कमी एवं पार्किंग की समस्या के कारण वहां आने वाले सैनिकों व उनके परिजनों एवं विधवा बहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। अब नई जगह पर ई.सी.एच. एस. व डी.पी.डी.ओ. नजदीक होने से पूर्व सैनिक की सभी जरुरते एक जगह पर पूरी हो सकेंगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग को तैयार होने में करीब तीन माह का समय लगेगा व इसके बाद जल्द ही इसे सैनिकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मौके पर अधिकारियों ने रिटायर्ड अधिकारियों व जवानों की ओर से आर्मी कमांडर, वेस्टरन कमांडर, कमांडर वर्कर व सेना के अन्य अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर ब्रिगेडियर सुरजीत सिंह, मेजर बलविंदर सिंह, कैंटीन मैनेजर कर्नल रघबीर सिंह, कर्नल मलूक सिंह व सेना के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here