नवचेतना सोसायटी ने लगाया कानूनी जागरुकता सैमीनार

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नवचेतना सोसायटी ने रोशन ग्राऊंड में कानूनी तथा राष्ट्रीय ट्रस्ट की संरक्षकता और योजनाओं (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) संबंधी लोगों को जागरूक करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया।

Advertisements

जिसमें एडीसी मेजर अमित सरीन, डी.एस.एस.ओ. जगदीश मित्र, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक, संजीव गुत्तम, नगर निगम कमेटी मैंबर मोनिका कतना, डीएसई अंजू सैनी, आशा किरण स्पैशल स्कूल, आत्म सुख स्पैशल स्कूल, एसएसए, आशा वर्कर्स, आंगनबाड़ी, श्रमिक, यूथ क्लब एसोसिएशन, करबट एक बदलाव एसोसिएशन और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता शामिल थे। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के प्रति मिलने वाली कानूनी सेवाओं व नैशनल ट्रस्ट एक्ट के अधीन आ रही सेवाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here