होशियारपुर, टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। बीती रात चोरों ने एक स्टोर को निशाना बनाते हुए गेंहू की अस्सी बोरियां चोरी कर ली। इस संबंधी ठेकेदार यादविंदर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी बरियाणा ने बताया कि टांडा तथा बुल्लोवाल के स्कूलों को राशन सप्लाई करने के लिए सब्ज़ी मंडी के समीप तीन दुकानों में गेहूं स्टोर किया था।

चोरों ने बीती रात एक दुकान का शटर तोड़ कर लगभग अस्सी बोरी गेंहू की चुरा ली। चोरी का पता चलने पर टांडा पुलिस को सूचित कर दिया है। टांडा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।