केंद्र में मोदी सरकार ने देश वासियों के लिए शुरू की सैकड़ों जनहित योजनाएं: डा. घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला सह मीडिया प्रभारी ज्योति कुमार जौली ने बताया कि बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक जी के आह्वान पर समूह प्रदेश के जिलों में हर माह के पहले व तीसरे रविवार जिला पदाधिकारियों, मोर्चा, सैल अध्यक्ष, व महामंत्रियों की बैठक जरुरी करने संबंधी निर्णय की प्रशंसा की गई। इस उपलक्ष्य में जिला भाजपा कार्यालय शास्त्री मार्किट में हुई बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डा. रमन घई ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के काम को अपने-अपने क्षेत्र में आगे लेजाने के लिए दिन-रात मेहनत करने होगी।

Advertisements

– करोड़ों देश वासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का मिल रहा है लाभ

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश के हर वर्ग के लिए सैकड़ों लाभदायक स्कीमे शुरू की हुई है जिसका लाभ देश के हर जरुरतमंद नागरिक तक पहुंचे इसके लिए हमें अपने जिले में इन स्कीमों के लेकर प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का हर महीने में दो बार जिले की बैठक करना प्रशंसनीय कदम है तथा इससे पार्टी के काम को आगे बढ़ाने में बेहद कामयाबी मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने जिला पदाधिकारियों के साथ भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक के 20 मई को होशियारपुर आगमन संबंधी भी चर्चा की गई। उन्होंने श्री श्वेत मलिक के होशियारपुर आगमन पर हो रहे सम्मानित समारोह के लिए कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट डी.एस. बागी, गोपी चंद कपूर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलजीत सेतिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, उपाध्यक्ष कुलभूषण सेठी, सुषमा सेतिया, संजीव पचनंगल, सचिव डा. राज कुमार सैनी, एस.एम. सिद्धू, गुरबख्श कौर, अमरजीत रमन के अलावा महिला मोर्चा अध्यक्ष पार्षद मीनू सेठी, महासचिव रजनी सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित हनी, किसान मोर्चा कार्यकारिणी अध्यक्ष होशियार सिंह, चमन लाल, अल्पसंख्या मोर्चा मास्टर रोशनदीन, एस.सी. मोर्चा हरमेश लाल, स्पोट्र्स सैल किरपाल सिंह आहलुवालिया, व्यापार सैल अध्यक्ष विनय गुप्ता, एन.आर.आई. सैल अध्यक्ष गुरविंदर सिंह के अलावा सन्नी सैनी, जगदीप सोहल, नरेश कोच, नीरज शर्मा, रवि कुमार, अलोक, जसवीर सिंह, दीपक रोकसी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here