ऊना की तहसील अम्ब के गांव अभयपुर में दो युवकों की वाटर टैंक में डूबने से मौत

IMG-20150819-WA0015 copy

होशियारपुर के कंडी के गांव टप्पा के रहने वाले थे मृतक
होशियारपुर (संदीप डोगरा): होशियारपुर के कंडी क्षेत्र के गांव टप्पा के दो युवकों की हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की तहसीन अम्ब के गांब अभयपुर में जल सप्लाई के टैंक में डूब जाने से मौत हो गई। घटना के उपरांत आसपास के लोगों व युवकों के साथियों ने युवकों को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाला और उन्हें तुरंत दौलतपुर चौक स्थित सिविल अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर गिया। इसे उपरांत दौलतपुर चौक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ऊना भेज दिए हैं। जानकारी अनुसार होशियारपुर के गांव टप्पा के दो युवक दीपक पुत्र पवन कुमार एवं कर्ण पुत्र राकेश कुमार अपने करीब 15 साथियों के साथ पैदल माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए घर से निकले थे। 18 अगस्त मंगलवार को रात होने के चलते वे लोग माता भद्रकाली में रुक गए। आज सुबह उक्त युवक खड्ड में बने वाटर सप्लाई टैंक जोकि अभयपुर गांव में पड़ता है के पास नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरानवहां मौजूद चौकीदार ने उन्हें वहां नहाने से रोका। इस उपरांत वे चौकीदार से चोरी साथ लगते वाटर टैंक के पास पहुंच गए। इस दौरान एक युवक उसमें नहाने के लिए उतर गया। मगर वह पानी में संतुलन न बना पाया और दूसरे युवक ने उसे बचाने के लिए टैंक में छलांग लगा दी। मगर जब वे दोनों डूबने लगे तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर चौकीदार व आसपास के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने युवकों को तुरंत टैंक से बाहर निकाला तथा अम्बुलैंस 108 की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल दौलतपुर चौक पहुंचाया। यहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ऊना भिजवा दिए हैं। डी.एस.पी. जतिंदर चौधरी का कहना है कि पुलिस द्वारा युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ गांव टप्पा में इस घटना का पता चलते ही पूरे गांव सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here