योजना के तहत लाभपात्रियों को निर्विघ्न मिलेगा गेहूं: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने बहादुरपुर गेट स्थित डिपो पर पहुंचकर लाभपात्रियों को गेहूं वितरित की। इस मौके पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस बात को सुनिश्चित बनाएं कि कोई भी लाभपात्री योजना के लाभ से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि लाभपात्रियों को निर्विघ्न गेहूं की सप्लाई की जाएगी और इसे यकीनी बनाने के लिए सरकारी तंत्र को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने जन भलाई की योजनाओं को जमीनी स्तर से लागू किया है और भविष्य में भी यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद परवीन सैनी, कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद, कुलदीप अरोड़ा, जिला सिविल सप्लाई अधिकारी हरचंद सिंह, ए.एफ.एस.ओ. संजीव कुमार, इंस्पैक्टर कुलजीत सिंह, राहुल, कंचन, डिपो यूनियन के प्रधान शाम सुन्दर सेठी, सतीश खुल्लर, राज कुमार आदिया, सुलिंदर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here