टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। हाई-वे पर गांव खख के समीप आज 29 जुलाई को हुए सडक़ हादसे में 9 लोग घायल हो गए। हादसा ग्रेट पंजाब पैलेस के पास सायं करीब 4 बजे हुआ, जब भोगपुर से टांडा की और आ रही कार का टायर फटने के बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार करती हुई जालंधर की तरफ जा रही अन्य कार के साथ जा टकराई।

हादसे में टायर फटने वाली कार में सवार हरिंदर सिंह पुत्र रूप लाल निवासी जीया नत्था, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर, उसके दो छोटे बच्चे अवनीत कौर व जपनीत सिंह तथा दूसरी कार में सवार अवतार सिंह पुत्र चानन राम निवासी सराई उसकी पत्नी सरबजीत कौर, बेटियाँ नवजोत कौर, मंजीत कौर व ड्राइवर कुलविंदर सिंह पुत्र हरभजन सिंह घायल हो गए। घायलों को 108 ऐम्बुलेंस के कर्मचारियों ने टांडा के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया। पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी।