मां चिंतपूर्णी के मेले के उपलक्ष्य में 21 मैंबरी कमेटी का हुआ गठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। मां चिंतपूर्णी के मेले जोकि 12 अगस्त से शुरू होने जा रहे। इसके लिए पुलिस प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं ने मिलजुल कर मेले को सुचारू ढंग के साथ चलाने के लिए एक 21 मैंबरी कमेटी का गठन किया। जिसको प्रवानगी एस.पी. हैड क्वाटर बलबीर सिंह भट्टी ने दी। इस मौके पर भारतीय सनातन धर्म महावीर दल द्वारा पिछले दिनों धार्मिक संगठनों व प्रशासन द्वारा एक बैठक की गई। जिसमें मेले के दौरान श्रद्धालुओं को आने वाली मुश्किलों का हल करने तथा सहूलियतें देने संबंधी विचार विमर्श किया गया। इसके अंर्तगत पुलिस प्रशासन व धार्मिक संस्थाओं ने मिलजुल कर एक 21 मैंबरी कमेटी का गठन किया। जिसका इंचार्ज नई सोच के संस्थापक अश्विनी गैंद एवं छोटा अश्विनी मईया जी असी नौकर तेरे और प्रमोद शर्मा को बनाया गया।

Advertisements

जो प्रशासन के साथ तालमेल कर मेले की व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए मदद करेंगे। अश्विनी गैंद ने बताया कि 21 मैंबरी कमेटी को चार-पांच जोन में बांटा जाएगा जोकि मेले के दौरान ट्रैफिक, साफ-सफाई, लंगर व्यवस्था को ठीक ढंग से चलाना, डी.जे. व म्यूजिक सिस्टम को ठीक ढंग से चलाना आदि पर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी किस्म की कोई दिक्कत न आए। 21 मैंबरी कमेटी के सदस्य जिनमें कृष्ण गोपाल आनंद, संदीप सैनी, कुलदीप सैनी, अशोक मेहरा, भारत भूषण वर्मा, रकेश शर्मा, पवन शर्मा, कमल शर्मा कुठारी, राहुल बग्गा, सोनू जोशी, राजेश वर्मा, चेतन सूद, जीशू जैन, भुपेश प्रजापति, राज कुमार वर्मा, सुखदेव सिंह, सुनील पराशर, राजेश कुमार विक्की आदि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here