जिला वैद्य मंडल: फ्री आयुर्वेदिक मैडकिल कैंप में 3500 मरीजों की हुई जांच

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला वैद्य मंडल होशियारपुर की ओर से चौहाल के आगे करीब 8 किलोमीटर दूर गांव शाह नूरजमल्ल में 3 दिवसीय फ्री आयुर्वेदिक मैडीकल कैंप प्रधान रविकांत खोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। इस कैंप में लगभग 3500 यात्रियों का चैकअप तक उन्हें फ्री आयुर्वेदिक दवाईयां दी। इस कैंप में हर तरह के मरीज जैसे दर्द, बुखार, पेट के रोगों के, इलर्जी, सांस के आदि अलग-अलग मरीजों को आयुर्वेदिक दवाईयां दी गई। इस कैंप की समाप्ति की रस्म प्रदीप अग्रवाल चेयरमैन लायन क्लब होशियारपुर, नरिंदर मित्तल ने की। इनका स्वागत सभी वैद्यों ने पुष्प मालाएं पहनाकर किया। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता जी ने जिला वैद्य मंडल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और वैद्यों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Advertisements

इस मौके पर नरिंदर मित्तल जी ने भी जिला वैद्य मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भवन निर्माण में जो भी सहायता की जरुरत होगी हम करेंगे। इस अवसर पर प्रधान रविकांत खोलिया ने सभी वैद्यों का धन्यवाद किया। सरप्रस्त जसवीर सौंद ने बताया कि लगभग 80 वैद्यों ने इस कैंप में ड्यूटी निभाई। किसी ने सुबह को और किसी ने शाम को व किसी ने रात को। इस अवसर पर चेयरमैन वैद्य विनोद कुमार शर्मा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदीप गुप्ता व नरिंदर मित्तल ने जिला वैद्य मंडल का सहयोग दिया है और आगे भी ऐसी ही हम कामना करते है।

इस कैंप में वैद्य तरसेम सिंह संदल, सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, आडीटर सोम प्रकाश महे, सीनियर उपप्रधान निर्मल लोई, गुलजारी लाल जड़ी बूटी मंत्री, तरसेम सिंह सैंचा, विनोद अग्रवाल, रजिंदर गुप्ता, रजेश जैन बॉबी, दर्शन लाल सोहल, लेडी विंग वाईस प्रधान मनजीत कौर संदल, नरिंदर मरवाहा, जमन दास, राम दयाल पटियाल, तरलोक बैंस, जोगिंदर सिंह मसीती, पूर्ण सिंह, रजिंदर कुमार, शीतल सिंह, गुरमीत सिंह, बलवीर सिंह, जरनैल सिंह,करनैल सिंह, अमरजीत सिंह, रामनंद सागर, दिलबाग सिंह, सूरज कुमार, गुरप्रीत, कृष्णा देवी, नरिंदर कौर आदि ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here