बैंक लूट मामला: अमृतसर से संबंधित हैं बैंक लुटेरे

loooot-bank-lootere
-पुलिस को सुराग तो लगे पर लुटेरे अभी भी पहुंच से दूर-
होशियारपुर (संदीप डोगरा)। 21 सितंबर को दिन दिहाड़े होशियारपुर के कस्बा बुल्लोवाल में पी.एन.बी. बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले पुलिस की हिट लिस्ट में से हैं। बैंक से मिली सी.सी.टी.वी. फुटेज में लुट को अंजाम देने वाले लुटेरे साफ नजर आ रहे हैं तथा जिला पुलिस प्रमुख द्वारा इसकी जांच के आदेश देने के बाद यह बात सामने आई है कि लुटेरे अमृतसर जिले से संबंधित हैं तथा उनके स्कैच जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं लूट में जो कार लुटेरों द्वारा प्रयोग की गई वह श्रीहरगोबिंदपुर से क्षतिग्रस्त हालत में मिली है। पुलिस के अनुसार लुटेरों की उक्त स्थान पर किसी अज्ञात वाहन के साथ टक्कर हो गई थी और वे कार वहीं छोड़ कर वहां से फरार हो गए। इतना ही नहीं यह कार दो साल पहले खन्ना से चोरी हुई थी। हालांकि पुलिस टीमें लुटेरों की तलाश में छापामारी तेजी से कर रही हैं, परन्तु अभी तक लुटेरों का कोई सुराग न लगने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, क्योंकि जहां से कार बरामद हुई है, लूट वाले स्थान से वहां तक पहुंचने में करीब आधा घंटे से अधिक समय लग जाता है तो सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर पुलिस द्वारा अल्र्ट जारी करने के बावजूद कार वहां तक पहुंची कैसे।
होशियारपुर पुलिस द्वारा जब उक्त लुटेरों के स्कैच प्रदेश व आसपास के राज्यों की पुलिस को भेजे गए तो पुलिस की जांच में आया कि यह लुटेरे अमृतसर के गैंगस्टर हैं। अमृतसर के थाना-सी डिविजन के मुखी के पहुंची तो उन्होंने अपने पता लगाया कि यह लुटेरे थाना-सी डिविजन के सामने गुजरपुरा इलाके व थाना सुलतान विंड के इलाके कोट बाबा दीप सिंह से संबंधित हैं इनकी पहचान बोबी मल्होत्रा निवासी गुजरपुरा, शारज उर्फ मिंटू निवासी कोट बाबा दीप सिंह तथा उसके साथ के तौर पर हुई है। यह भी पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सोनू कंगला तथा जग्गू गैंग से संबंधित हैं। बैंक में दाखिल होने वाला लाल टोपी वाला लडक़ा लुटेरा बोबी मल्होत्रा है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बोबी मल्होत्रा पुलिस का मोस्ट वांटेड अपराधी है तथा इस पर दोहरे हत्याकांड के अलावा हत्या तथा आर्म एक्ट के तहत 15 से भी अधिक केस दर्ज हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि वे लुटेरों के काफी करीब पहुंच चुकी है और एकाध दिन में लुटेरे पुलिस गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि 21 सितंबर 2016 को चार हथियारबंद लुटेरों ने पंजाब नैशनल बैंक की शाखा बुल्लोवाल में 12 लाख 6 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की खोज में सर्च अभियान चला रही है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here