करणी सेना ने विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले राजपूतों को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना होशियारपुर की तरफ से राजपूत बिरादरी से संबंधित विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को सम्मानित करने हेतु एक समारोह महाराणा प्रताप भवन, सूरज नगर में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष लक्की ठाकुर की अगुवाई में आयोजित किए गए इस समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद एवं मेयर शिव सूद विशेष तौर से उपस्थित हुए।

Advertisements

इस दौरान आयोजित समारोह में सेना की तरफ से विजय पठानिया भाजपा जिलाध्यक्ष, ठाकुर परमवीर सिंह पम्मा पी.ए.डी.बी. डायरैक्टर, हाकी खिलाड़ी रणजीत सिंह राणा भाजयुमो जिला अध्यक्ष, सतीश बावा भाजपा प्रदेश सचिव किसान मोर्चा, विनोद परमार महामंत्री जिला भाजपा, पार्षद ठाकुर रमेश कुमार मेछी मंडल अध्यक्ष भाजपा, सतवीर सिंह सत्ती सचिव जिला भाजपा, एडवोकेट मनीष डड़वाल को सहायक एडवोकेट जनरल हरियाणा प्रांत बनने पर तथा डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस डिस्क पुरस्कार प्राप्त राजपाल ठाकुर, विनोद परमार एवं युवराज ठाकुर (जनौड़ी) को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक एडवोकेट जनरल की तरफ से उनके पिता के.एस. डडवाल एडवोकेट पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने समारोह में पहुंचकर सम्मान प्राप्त किया।

इस मौके पर तीक्ष्ण सूद ने कहा कि राजपूत बिरादरी का देश और धर्म के लिए हमेशा अग्रणीय योगदान रहा है और वर्तमान समय में भी राजपूत बिरादरी देश सेवा में विशेष योगदान डाल रही है। उन्होंने करणी सेना के प्रयास को सराहते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह आयोजित होने से मनोबल में बढ़ोतरी होती है।

इस अवसर पर लक्की ठाकुर ने सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए बताया कि भविष्य में करणी सेना द्वारा राजपूत बिरादरी के विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मेयर शिव सूद से अपील की कि बुल्लांबाड़ी चौक से भवन तक की सडक़ को बनाया जाए। जिस पर सहमति जताते हुए मेयर शिव सूद ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सडक़ बनवाई जाएगी। इस मौके पर मंच संचालन अशोक राजपूत एवं संजीव कुमार ने किया।

इस अवसर पर टोनी पटियाल, रणजीत राणा सीनियर प्रधान कंडी एरिया, दीपक गुलेरिया हरियाना सर्कल प्रधान, डा. अरविंद ठाकुर कंडी यूथ अध्यक्ष, सन्नी डंडोह, विक्रम राजपूत, राजेश कुमार जिम्मी सर्कल प्रधान गढ़दीवाला, रोहित ठाकुर सर्कल प्रधान भूंगा, विशाल ठाकुर प्रधान मसतीवाल, मोंटी ठाकुर, विक्रम सिंह पटियाल, डी. सिंह, बंटी पंधेर, जिंदू सैनी, राजा सैनी, विक्की डडवाल, ऐरी राजपूत, राजन, तारा, विवेक ठाकुर, राजेश ठाकुर, अनिल राणा, लक्की राणा, संदीप, करण, लवली ज्वैलर सहित बड़ी संख्या में सेना के सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here