बच्चे तुलसी के पौधे लगा पर्यावरण बचाने में दें सहयोग: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:मुक्ता वालिया। पृथ्वी का तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है और पूरा विश्व इस बात के लिए चिंतत है। आज हम सब को मिलकर इस तापमान को कम करना होगा तथा बच्चे तो इस कार्य को और भी बढिय़ा तरीके से पूरा कर सकते है। उपरोक्त शब्द पंजाब यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चब्बेवाल में वातावरण संभाल पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि इन बच्चों को देश का भविष्य कहा जाता है, पर इन बच्चों को मिलने वाला भौगोलिक वातावरण आज इनको खराब कर रहा है।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि कचरे की बढ़ रही मात्रा एवं कंकरीट के बढ़ रहेे जगलों से पैदा गर्मी को आज केवल पौधारोपण से रोका जा सकता है। इस मौके पर भारतीय जनता महिला मोर्चा पंजाब प्रदेश की सचिव पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि समय की मांग है कि हम ज्यादा से ज्यादा फलदार पौधे लगाएं। उन्होंने कहा कि यहां जगह नहीं है वहां पर कम से कम तुलसी का एक पौधा लगाकर हम पर्यावरण बचाने में सहयोग कर सकते है। पार्षद तलवाड़ ने कहा कि जो बच्चे भी आयूर्वेद से संबधित पौधे लगाना चाहते हैं, उन्हें तलवाड़ दंपति की ओर से पौधे उपलब्ध करवाए जाएगें। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसीपल व पर्यावरण प्रेमी मंजु बाला ने बच्चों को वातावरण संभाल में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर परमजीत सिंह, मास्टर राजेश, रेशम लाल, विश्वामित्रा, सुरेश रानी, रणजीत कौर, सुखवीर, सुनीता, हरिंदर, सीमा रानी, बलविंदर सोनी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here