विधायक गिलजियां ने 13 परिवारों को घर बनाने हेतु सौंपी ग्रांट

होशियारपुर/टांडा उड़मुड (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बी.डी.पी.ओ. दफ्तर टांडा में हुए एक समागम के दौरान हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने 13 जरूरतमंद परिवारों को मकान बनवाने के लिए सरकारी ग्रांट भेंट की। बी.डी.पी.ओ. टांडा परमजीत सिंह की अगवाई में हुए इस समागम में मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत ब्लॉक टांडा के अलग-अलग गावों से संबंधित लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए ग्रांट भेंट की।

Advertisements

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की योग अगवाई में प्रदेश के सभी ज़रूरतमंद परिवारों को सभी स्कीमों का लाभ पहुंचाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्कीमों का लाभ हकदार लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर बी.पी.ए.ओ टांडा परमजीत सिंह ने विधायक गिलजियां को बताया कि इस स्कीम के तहत चुने गए परिवारों को 1 लाख 41 हज़ार रुपए तीन किश्तों में दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला परिषद् सदस्य रविंदर पाल सिंह गोरा, सिमरन सैनी, अवतार सिंह खोखर, प्रधान नगर कौंसिल टांडा हरी कृष्ण सैनी, पंचायत अफसर दलजीत सिंह, अंजली शर्मा, अवतार सिंह बलड़ा, पंचायत समिति सदस्य सुखविंदरजीत सिंह झावर, मेजर सिंह कंधाली नौरंगपुर, अनिल पिंका इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here