श्रीमति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी ने मनाया डा. अंबेदकर का महापरिनिर्वाण दिवस

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। डा. भीमराव अंबेदकर ने न सिर्फ एक समुदाय या समाज के लिए काम किया अपितु समाज के हर वर्ग एवं देश सेवा की भावना से कार्य किया। उक्त विचार डी.ए.वी. कालेज होशियारपुर के आडिटोरियम में डा. अंबेदकर फाउंडेशन के सहयोग व श्रीमति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशन सोसायटी की तरफ से डा. भीमराव अंबेदकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाते हुए केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने व्यक्त किए।

Advertisements

कार्यक्रम का आगाज केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, डा. अनूप कुमार, कृष्ण शर्मा, केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री, रिटायर्ड प्रो. जे.एस. बडियाल, अश्विनी कुमार गिल (सदस्य चौ. जगजीवन राम फांउडेशन), सोसायटी के अध्यक्ष निपुण शर्मा, सोसायटी के मुख्य प्रबंधक पूजा शर्मा ने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रज्जवलति कर किया। मंच का संचालन मीनाक्षी मैनन ने किया। इसमें मुख्य वक्ता के रुप में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से कुलपति डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री, प्रो. जे.एस. बडियाल, डा. रजनी गंगाहर, सी.डी.पी.ओ राज रानी आदि उपस्थित थे। बच्चों ने देश भक्ति के गीतों, एवं सभ्याचारक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया।
इस मौके पर एडवोकेट आर.पी. धीर, कुमकुम सूद, प्रो. पूजा वशिष्ट, प्रो. प्रशांत सेठी, अजय गुप्ता, प्रमोद शर्मा, दविंदर शर्मा, हरविंदर नकरा, हरभजन पाल, मक्खन सिंह, नेत्रचंद बब्बी, देवांशू, लक्की, अजमेर सिंह, छबिल अख्तर, गुरप्रीत कौर, राजिंदर कौर, मीनाक्षी देवी, हरभजन कौर बोदल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here