मानी हुई मांगो को पूरा न करने पर जूनियर इंजीनियर्ज ने किया रोष प्रदर्शन

junior engineer

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर सर्कल होशियारपुर के सचिव इंजीनियर राजेश आनंद और प्रधान शाम सुंदर महेंदरू ने संयुक्त ब्यान में कहा कि समूह जूनियर इंजीनियर्ज, अतिरिक्त सहायक इंजीनियर की मानी हुई मांगो को लागू न करने के कारण भारी रोष है।

Advertisements

इसीलिए 15 मार्च से 31 मार्च तक राज्य कमेटी के निर्देशानुसार पावर मैनेजमेंट और पंजाब सरकार के खिलाफ इस संघर्ष को ओर तेज करते हुए स्टोर, एम.ई. लैबों, हर तरह की चैकिंग, चोरी पकडऩे, कोताही रकम इक_ी करने का पूरी तरह बायकाट करने और अपने आफिशियल मोबाईल फोन शाम 5 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक बंद रखने की भी घोषणा की गई। इस कड़ी के तहत सर्कल होशियारपुर के सभी जे.ई., अतिरिक्त सहायक इंजीनियर भी पूरे जोश के साथ इसका समर्थन करते हुए रोष प्रदर्शन जारी रखेंगे जिसकी सारी सारी जिम्मेदारी पावर मैनेजमेंट और पंजाब सरकार की होगी।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार और पावर मैनेजमेंट द्वारा जे.ई. अतिरिक्त सहायक इंजीनियरों के बेसिक पे, जे.ई. की सीनियरता सूची फाईनल करने, जे.ई. की भर्ती, जे.ई. की तरक्की, डी.ए. का बकाया, इंटरनैट पैक देने, तरक्की का कोटा 35 प्रतिशत करने और पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करना इत्यादि के मामले लंबे समय से बिना वजह लटकाए जा रहे हैं। इसका जत्थेबंदी द्वारा गंभीर नोटिस लेते हुए इस संघर्ष को तेज करने का फैसला किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here