फायर ब्रिगेड ने निकाला फायर सेफ्टी मार्च, लोगों को किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। फायर सेफ्टी सप्ताह के तहत फायर ब्रिगेड की तरफ से शहर निवासियों एवं आसपास के इलाके के लोगों को जागरुक करने हेतु रोड मार्च निकाला गया। स्टेशन फायर अफसर सादिक मसीह की अगुवाई में निकाले गए मार्च के दौरान फायर ब्रिगेड की समस्त गाडिय़ां रेलवे रोड स्थित फायर ब्रिगेड कार्यालय से चलकर नगर निगम कार्यालय पहुंचा, जहां पर सहयाक कमिशनर संदीप तिवाड़ी ने हरी झंडी दिखाकर मार्च को रवाना किया। इस मौके पर सहायक कमिशनर ने कहा कि आग लगने के कारणों के प्रति हमें पूरी तरह से जागरुक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहती है तथा सप्ताह मनाने का विशेष उद्देश्य यह होता है कि हम सभी फायर ब्रिगेड की तरफ से दी जाने वाली जानकारी को अमल में लाएं ताकि आग लगने की संभावनाओं को कम किया जा सके तथा आग लगने की सूरत में अपनाई जाने वाली सावधानियों का ध्यान रखा जा सके।

Advertisements

इस मौके पर स्टेशन फायर अफसर सादिक मसीह ने सप्ताह मनाए जाने के पीछे के उद्देश्य संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह दौरान जहां अलग-अलग संस्थाओं में जाकर सैमीनारों एवं डैमो के माध्यम से आग से बचाव एवं उस पर काबू पाने संबंधी जानकारी दी जा रही है वहीं फायर सेफ्टी मार्च निकालकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया है। इस मौके पर एस.डी.ओ. हरप्रीत सिंह, स्टेळर सब फायर अधिकारी सुरिंदर सिंह, जसवंत सिंह, विनोद कुमार, फायरमैन ओंकार सिंह, पवन सैनी, ईश्वर कुमार, रवि कुमार आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here